एक जिले के डीएम का काम तो जनसेवा का होता ही है मगर अगर उनका परिवार भी जनसेवा में लग जाए तो इससे अच्छी और क्या बात हो सकती है. ऐसा ही कुछ टिहरी के डीएम मयूर दीक्षित की पत्नी प्रज्ञा दीक्षित के द्वारा देखने को मिल रहा है. कुछ ही दिनों पहले उन्होंने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, इस बर्थडे सेलिब्रेशन को देखकर हर किसी के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान आ गई.
उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया, जहां उन्होंने बच्चों के बीच केक काटा और उन्हें गिफ्ट भी दिया. इस खुशी के मौके पर उनके साथ उनके पति डीएम मयूर दीक्षित भी मौजूद रहे. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि कुछ दिनों पहले टिहरी के जिला अधिकारी मयूर दीक्षित अपनी पत्नी प्रज्ञा दीक्षित के साथ विधि विहार स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच गई.
जहां डीएम मयूर दीक्षित की पत्नी प्रज्ञा दीक्षित ने बच्चों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को उपहार स्वरूप नोट बुक्स दिए. इस बारे में प्रज्ञा दीक्षित ने बताते हुए कहा कि बच्चे भगवान का ही रूप होते हैं और वही हमारे देश का आने वाला भविष्य भी है. उन्हें बच्चों से भी काफी लगाव है.
दूसरी और टिहरी के जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत बच्चों और गर्भवती महिलाओं की जानकारी ली. साथ ही उन्होंने उनको दिए जाने वाले पोषण आहार और बच्चों की ड्रेस के संबंध में भी कुछ दिशा निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिदिन बच्चों को दिए जाने वाले पौष्टिक आहार को बदलते रहे ताकि बच्चे उसे चाव से खा सकें.