उत्तराखण्ड से दुखद खबर: रोडवेज के चालक ने युवती के साथ लगाई झील में छलांग, पत्नी बच्चों संग ग‌ई थी मायके

0

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के बारे में तो आप सभी ने सुना ही होगा. नैनीताल की खूबसूरत वादियां और उसके भीमताल मैं की जाने वाली वोटिंग के बारे में आप सभी ने सुना ही होगा. तो उसी नैनीताल के भीमताल से एक हैरतअंगेज खबर सामने आ रही है.

जहां की एक शादीशुदा युवक और उस युवक को अपना पति बताने वाली युवती ने बोटिंग करते वक्त झील में कूदकर अपनी जान दे दी. जबकि बताया जा रहा है कि जिस युवक को युवती अपना पति बता रही थी वह पहले से ही शादीशुदा था और उसके तीन मासूम बच्चे भी थे.

दोनों युवक और युवती के झील में कूदने की खबर सुनते ही पुलिस विभाग मौके पर पहुंचा और उन युवक और युवती को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. जहां कि चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि वह मृतक युवक रोडवेज का चालक था.

खबरों के हवाले से पता चल रहा है कि युवक का नाम दीपक कुमार गौतम पुत्र अतीश चंद्र गौतम था. वह उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले के सरना पदमपुरी धारी का रहने वाला था. कुछ दिनों पहले दीपक कुमार अल्मोड़ा निवासी एक युवती के साथ भीमताल की झील में बोटिंग कर रहे थे. बोटिंग करते हुए अचानक से दीपक और उस युवती ने झील में कूदकर अपनी जान दे दी.

चलती नाव से इस तरह दोनों के कूद जाने से नाव चालक भी बहुत ज्यादा घबरा गया. नाव चालक ने यह बताया कि वह युवती दीपक को अपना पति बता रही थी. इस घटना की सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस नाव से यह दोनों कूदे उस नाव में शराब की बोतल भी बरामद बरामद हुई.

दूसरी ओर दीपक कुमार के गांव के ग्रामीणों का कहना है कि दीपक कुमार की पत्नी का नाम कल्पना है और उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. और उन्होंने यह भी बताया कि आजकल दीपक की पत्नी कल्पना अपने तीनों बच्चों के साथ अपने मायके खटीमा गई हुई है. ग्रामीणों ने उस युवती का दीपक की पत्नी होने के दावे को खारिज किया है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि दीपक कुमार रोडवेज की भवाली डिपो की बस संविदा में चलाता था. उधर युवती के परिजनों ने भी दीपक का उस युवती का पति होने की बात से इनकार किया है.

इस दुखद और हैरतअंगेज खबर की वजह से जहां युवक के पूरे परिवार में दुख का माहौल है. वही किसी और युवती के द्वारा दीपक को अपना पति बताए जाने की बात की वजह से यह खबर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here