उत्तराखंड न्यूज़: दूल्हा निकला कोरोना पॉजिटिव, दुल्हन समेत 17 बराती क्वारेंटाइन…

0
Dulha coronavirus infected in dehradun uttrakhand 17 people quarantine

बीते कुछ दिनों उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से अलग अलग खबरें सामने आ रही हैं और हम आपको हर खबर से रूबरू करवा भी रहे हैं। दोस्तों इसी दौरान देहरादून से खबर आ रही है कि एक दूल्हा जिसकी 1 हफ्ते पहले शादी हुई थी वह अचानक कोरोना पोसिटिव हो गया। बता दें कि इस घटना के बाद देहरादून के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।जिससे स्वास्थ्य विभाग काफी एक्टिव हो गया है। इसी के चलते 17 लोगों को क्वारन्टीन भी कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक देहरादून के कांवली रोड में रहने वाला युवक 29 जून को शादी के बंधन में बंधा। ओर शादी के बाद युवक की तबियत बिगड़ गयी उसे खांसी जुकाम तो पहले से था ही लेकिन अब कोरोना का प्रभाव भी उस युवक में देखा गया ।प्राइवेट लैब से युवक के स्वास्थ्य की जब डॉक्टरों ने जांच करवाई तो युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।तुरन्त ही उस आदमी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर से उठाकर अस्पताल में भर्ती करवा लिया और जो जो लोग भी शादी में गये थे उनको भी ढूंढा जा रहा है हालांकि अभी 17 लोगों को पकड़कर क्वारन्टीन कर लिया गया है बता दें की देवभूमि उत्तराखण्ड में कोरोना के टोटल मामले 3230 हैं जिसमे अल्मोड़ा में 198,चमोली में 76,देहरादून में 776,पौड़ी में 150, हरिद्वार में 331, नैनीताल में 546,बगेस्वर में 93,चंपावत 61,पिथौरागढ़ 70, टेहरी में 421,उधम सिंह नगर में 355, उत्तरकाशी में 87,रुद्रप्रयाग में 66 एक्टिव केस हैं यह भी पढ़े: लद्धाख स्काउट्स एक ऐसी रेजिमेंट जिसे भारतीय सेना की आंख और कान भी कहा जाता है, जानिए इस रेजिमेंट के बारे में…

वही उत्तराखंड 2621 लोग स्वस्थ भी हो गए हैं। जहां उत्तरकाशी में 63,उधम सिंह नगर में 227, रुद्रप्रयाग में 65,पितरोगढ़ में 63,पौड़ी में 136,नैनीताल में 361, हरिद्वार में 300, देहरादून में 608, चंपावत में 51,अल्मोड़ा में 175,बगेस्वर में 82 और चमोली में 72 मरीज़ ठीक हुए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here