उत्तराखंड के नैनीताल के रामनगर इलाके में कोसी नदी के पास में गर्जिया देवी मंदिर स्थित 28 जून को काफी सुंदर दृश्य देखने को मिला। कहा जाता है की यह मंदिर यह मंदिर दुनिया भर में विख्यात है। और यहां पूरी दुनिया से श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है। 28 जून को मंदिर में गजराजों का झुंड मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचा।हाथी मंदिर के चारों ओर भ्रमण करते दिखे कुछ गजराज तो मंदिर की सीढ़ियां चढ़कर मां गर्जिया के दर्शन करने के लिए व्याकुल थे। वहां के लोग इस परिघटना को देखकर दंग रह गए और । सोशल मीडिया में लोगों द्वारा इनको जमकर शेयर किया जा रहा है। इनमें एक हाथी ने 25 से 50 सीढ़ियां चढ़ ली। ओर यह सारी वारदात मंदिर में लगे कैमरे में कैद हो गयी।
लोगों द्वारा इन हाथियों को फेसबुक व्हाट्सएप्प पर खूब फैलाया जा रहा है लोगों ने इन हाथियों को देवी भक्त गजराज तक भी उपाधि देदी हो भी क्यों न ऐसे नज़ारे हमको देखने को कम जो मिलते हैं। मंदिर प्रशासन दावा कर रहा है कि हाथी जंगलों में तो घूमते रहते थे लेकिन इस प्रकार की पेशकश पहली बार देखने को मिली। एक ओर तो यह बात सही है लेकिन दूसरी ओर मंदिर में आने वाले दुनिया भर के श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर इस प्रकार की घटनाएं प्रश्न पैदा करती हैं। हो भी क्यों न जंगली हाथियों का गुस्सा तो आप लोग भी जानते होंगे। मन्दिर प्रशासन को लोगों की सुरक्षा को लेकर मंदिर परिषद में कड़ी सुरक्षा लगानी चाहिए ताकि इस प्रकार की घटनाएं आगे न हों।
यह घटना 28 जून रात 9 बजे की बतायी जा रही है जब हाथियों का बड़ा झुंड मंदिर परिसर में आ गया 10 या 20 मिनट तक तो ये हाथी वहीं रहे जिनमें कुछ हाथियों ने मंदिर की सीढयों पर चढ़ने की कोशिश की,ओर कुछ परिसर में ही घूमते दिखे लेकिन इस समय अंतराल बाद इन हाथियों ने वहां से जाना उचित समझा अच्छी बात ये रही कि मंदिर में कोई प्रोग्राम या रात्रि जागरण नहीं चलरहा था न ही कोई लोग मंदिर परिसर में थे वरना अंजाम बुरा हो सकता था। चलो जो भी हो लेकिन मंदिर समिति को इस विषय को लेकर कठोर कदम उठाने चाहिए।
https://twitter.com/susantananda3/status/1278543529791221760?s=19