आज कल की दुनिया में किसी के लिए भी रिश्ते मायने नहीं रखते हैं. इस चीज का उदाहरण आप आए दिन आ रही खबरों में देखते रहते होंगे. इससे मिलती-जुलती यह खबर हमारे सामने उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार के ज्वालापुर से आ रही है.
जहां की एक पिता ने अपने बेटे को उसकी मां के साथ अभद्र व्यवहार करता हुआ देख अपने बेटे को जान से मारने की कोशिश की. क्या का आरोप था कि वह अपनी मां के साथ गलत हरकत करने की कोशिश कर रहा था. जो उन्हें सहन नहीं हुआ और उन्होंने अपने बेटे पर पाठल से जानलेवा हमला कर दिया.
उसके बाद लहूलुहान हुए युवक को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया. युवा के बड़े भाई ने अपने पिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी पिता जोकि फरार हैं उनकी तलाश में जुट गई है. खबरों के हवाले से पता लगा है कि उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के लाल मंदिर कॉलोनी में देवेंद्र उनकी पत्नी सुनीता उनका बड़ा बेटा शरण और छोटा बेटा राहुल रहते थे.
कुछ दिनों पहले छोटे बेटे राहुल ने अपनी मां के साथ अभद्र व्यवहार करने की कोशिश की. जिसके बाद से ही राहुल के पिता देवेंद्र उससे नाराज चल रहे थे. बीती देर रात गुरुवार को देवेंद्र ने सोते हुए अपने छोटे बेटे राहुल पर पाठल से जानलेवा हमला कर दिया.
चिल्लाने की आवाज सुनते ही मां सुनीता और बड़े भाई चरण की भी आंखें खुल गई. जब वह दोनों वहां बीच-बचाव करने पहुंचे तो आरोपी पिता देवेंद्र ने उन पर भी हमला कर दिया और बेटे को ऐसे ही लहूलुहान छोड़कर मौके से फरार हो गया.
इसके बाद बड़ा भाई शरण अपने छोटे भाई राहुल को लेकर पहुंचा जहां से उसकी हालत देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि शुक्रवार को युवक के भाई की तहरीर पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.