केदारनाथ में दर्दनाक हादसा, हेलिकॉप्टर की चपेट में आने से युवक की मौत

0
Finance controller dies after being hit by helicopter in Kedarnath
Finance controller dies after being hit by helicopter in Kedarnath (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम से एक बेहद ही दुखद और दर्शना खबर सामने आ रही है. केदारनाथ धाम के दिन रविवार को एक बिहारी दर्दनाक हादसा कट गया है. प्राप्त जानकारी से पता चल रहा है कि धाम में केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण को पहुंचे यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी की हेलीकॉप्टर के पंखे से टकराकर मौत हो गई है.

यह हादसा उस वक्त हुआ जब यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी हेलीपैड में हेलीकॉप्टर से उतर रहे थे उस वक्त वहां हेलीकॉप्टर की पंखुड़ियों की चपेट में आ गए. जिस कारण वश इन का सिर धड़ से अलग हो गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. यहां दर्दनाक हादसा जिस हेलीकॉप्टर की सही हुआ.

वह हेलीकॉप्टर क्रिस्टल एविएशन कंपनी का है. कुछ ही दिनों बाद केदारनाथ धाम के कपाट खुलने वाले हैं. वही उससे पहले हुए इस हादसे की वजह से स्थानीय लोगों और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

इस दुखद और दर्दनाक हादसे पर एसडीआरएफ के अधिकारी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना की वजह का अभी तक पता नहीं चल पा रहा है तथा उसके कारण को पता लगाने के लिए छानबीन चल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here