अभी-अभी: ऋषिकेश बस अड्डे में लगी भीषण आग, देखिए वीडियो

0
Fire in rishikesh bus stand
Fire in rishikesh bus stand (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश से एक बेहद ही दुखद और दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश में एक बहुत ही बड़ा हादसा हो गया. ऋषिकेश के बस अड्डे में खड़ी बसों में अचानक से आग लगनी शुरू हो गई. गनीमत जा रही है कि आपसे मैं किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आ रही है. आज की खबर सुनते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल ने बहुत ही ज्यादा मेहनत के बाद आग पर काबू पाया है.

ऋषिकेश के बस अड्डे पर भारी संख्या में चार धाम यात्रा जाने के लिए बसें पहुंच रही हैं. रोडवेज का बस अड्डा भी उसी के पास में मौजूद है.वही बस अड्डे के पास ही यह लोगों ने अतिक्रमण करके गाड़ी रिपेयर करने की दुकानें भी लगा रखी है.

रोज की तरह आज भी बस अड्डे पर बसों की रिपेयरिंग का काम चल रहा था. तभी अचानक से बस में आग लग गई. यह आग धीरे-धीरे इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उसने अन्य बसों को भी अपनी चपेट में ले लिया.

आग लगते ही पूरे बस अड्डे में चीख-पुकार मच गई और आसपास खड़ी बसों के ड्राइवर ने अपनी बसों को वहां से हटाना शुरू कर दिया. जिसके बाद इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बड़ी ही मुश्किलों से इस आग में काबू पाया. जिसके बाद अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here