उत्तराखंड : गर्मी में फुक न जाए ट्रांसफार्मर, ठंडा रखने के लिए लगाए 4 वाटर कूलर

0
Four water coolers have been installed in Haldwani to keep the transformer cool.
Four water coolers have been installed in Haldwani to keep the transformer cool. (Image Source: Devbhoomi Dialogue)

देशभर में गर्मी का कहर जारी है, दिल्ली जेसे बड़े शहरों में तो पारा 55 डिग्री तक पार कर जा रहा है, वही उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भी गर्मी का कहर जारी है, इस भीषण गर्मी में लोगो का बुरा हाल हो रखा है।

वही हल्द्वानी की बात करे तो यहां बीते शुक्रवार को तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया।
बढ़ते तापमान से देशभर में बिजली के ट्रांसफार्मर जलने की घटनाए आम हो चुकी हैं। इसी को देखते हुए हल्द्वामी में भी विद्युत विभाग ने ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए उसके चारों तरफ 4 वाटर कूलर लगाए हैं जिससे ट्रांसफार्मर का टेंपरेचर मेंटेन रहे।

क्यूंकि इस भीषण गर्मी में अगर लाइट चली जाए तो लोगों को ओर भी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता पड़ेगा।लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े इस लिए ट्रांसफार्मर को ठंडा रखने के लिए वाटर कूलर लगाए गए है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here