दोस्तों क्या हो अगर आप खाना बना रहें हो और तभी आपके रसोई घर में रखा गैस सिलिंडर ब्लास्ट हो जाये। और ऐसी स्तिथि में आप क्या करेंगे। जी हां दोस्तो वास्तव में गैस से भरा सिलिंडर घर में किसी विस्फोटक से कम नहीं । जैसे जैसे हम अधुकनिकता के प्रभाव में आगे बढ़ते जा रहे हैं नई नई युक्तियों का विकास कर रहें है। वैसे वैसे ये नए आविष्कार हमारे लिए नया खतरा लेकर हमारे जीवन का अहम हिस्सा बने हुए है। वैसे तो गैस सिलिंडर आपके लिए कोई नई चीज नहीं लेकिन जब इससे संबंधित कोई हादसा हो जाये तो हमारा काम बनता है कि आपको इससे रूबरू करवाया जाए। तो दोस्तों ऐसी ही घटना सामने आ रही है उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की जहां खाना बनाते समय एक गैस से भरा सिलिंडर ब्लास्ट हो गया। इस घटना में पति पत्नी दोनों गम्भीर रूप से घयल हो गए लेकिन जब दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो पत्नी ने वहां मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं पति की हालत में थोड़ी बहुत सफलता हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि वह अब खतरे से बाहर है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा रुद्रप्रयाग के फलाटी गांव का है जो सिलगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आता है। जहां नरेंद्र लाल अपने परिवार के साथ रहते थे। उनकी पत्नी का नाम बिछना देवी बताया जा रहा है।घटना 15 जुलाई की बताई जा रही है जब बिछना देवी अपने घर में खाने को तैयार कर रही थी तभी सिलैण्डर से गैस लीक होने लगी परंतु उन्होंने इसकी ओर ध्यान नहीं दिया। औऱ उसके बाद हुआ वो ही जो होता ही है। गैस ने चिंगारी पकड़ी औऱ झटके में ब्लास्ट हो गया जिसके बाद पत्नी तथा पति दोनों की हालत खराब हो गयी। वो दोनों गम्भीर रूप से झुलस गए। पत्नी लगभग 70% तक झुलस गई। जिसके कारण उसकी मौके पर मौत हो गयी।
बता दें कि पत्नी की मौत से पहले उसे अगस्तमुनि में प्रार्थमिक उपचार के लिए लाया गया। लेकिन पत्नी की हालत बिगड़ती चली गयी। जिसके बाद पत्नी को श्रीनगर के बेस हॉस्पिटल में लाया गया और फिर देहरादून के लिये रेफर कर दिया गया।बता दें कि यहां महिला ने दम तोड़ दिया जिसके बाद पार्थिव शरीर को गांव लाकर अंतिम संस्कार किया गया। गाँव की प्रधान द्वारा सरकार से आर्थिक मदद देकर परिवार का ढांढस बाँध्ने की कोशिश की है। लेकिन अब पैसों से क्या फायदा जब इंसान ही नहीं रह तो इसलिए दोस्तों अपने घरों में जब भी आप या आपकी माँ या कोई भी खाना बना रहे हो या न बना रहे हो लेकिन रसोई घर को एक बार अच्छी तरह से ज़रूर जाँच लें और सावधानी ज़रूर बरते।