दहेज एक ऐसा अभिशाप है, जिस वजह से कई सारी लड़कियों के घर बसाने से पहले ही टूट जाते हैं. इस दहेज प्रथा को रोकने के लिए सरकार ने बहुत से कड़े कानून भी बनाए हैं. मगर फिर भी दहेज से जुड़े कई सारे मामले हर दिन सामने आते ही रहते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार के लक्सर से सामने आ रहा है.जहां लड़के वाले दहेज में कार मांग रहे थे जब लड़की वालों ने इस पर अस्ति दिखाई तो लड़के वालों ने शादी तोड़ने की बात कह कर बारात लाने से इनकार कर दिया.
इसके बाद इस मामले को लेकर पंचायत हुई. मगर लड़के वाले अभी भी अपनी मांग पर ही अड़े हुए हैं और उन्होंने पंचायत का फैसला मानने से भी इंकार कर दिया है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि यह मामला नमतपुर गांव का है. जहां रहने वाली एक युवती की शादी नगला गांव निवासी युवक से तय हुई थी. इसके बाद बरात में दिनांक 3 दिसंबर को आना था.
इसके बाद से घर वाले शादी की तैयारी में जुट गए थे. मगर तभी शादी करने वाले बिचौलिए ने लड़की के परिजनों को बताया कि लड़के वाले दहेज में एक कार और 2 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं. यह बात सुनते ही लड़की के घरवाले बहुत ही ज्यादा घबरा गए. इसके बाद जब उन्होंने लड़के वालों से बात की तो उन्होंने भी यही मांग को दोहराया.
इसके बाद जब लड़की के परिजनों ने असमर्थता जताई तो उन्होंने शादी तोड़ने की बात कहकर बारात लाने से मना कर दिया. इसके बाद पंचायत बुलाई गई. मगर उसके बाद भी लड़के वाले अपनी मांग पर ही अड़े रहे. यहां मामला फिलहाल के लिए पंचायत के पास ही गया हुआ है. लड़के वालों ने पंचायत के फैसले को मानने से भी इंकार कर दिया है और अभी भी वह अपनी दहेज की मांग पर ही अड़े हुए हैं.