उत्तराखंड राज्य में जो वेदर रोड का निर्माण जोरों शोरों से चल रहा है. इसी बीच उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग से एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है. रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली 910 मीटर लंबी सुरंग आरपार हो गई है.
इस सुरंग को तय समय से दो महीने पहले ही कार्यदायी संस्था और सभी कर्मचारियों ने मिलकर अपनी कड़ी मेहनत से आर पार कर दिया है. इस सुरंग के निर्माण में लगभग डेढ़ सौ मजदूर लगे हुए थे और लगातार दो शिफ्ट में काम कर रहे थे. आप जल्द ही सुरंग में दूसरे फेस का काम शुरू किया जाएगा.
इस सुरंग के बनने में खास बात यह है कि इसे बनाने के लिए बहुत ही ज्यादा काम विस्फोटकों का उसे किया गया है. सुरंग का निर्माण कार्य भूमि पूजन के साथ दिसंबर के महीने में साल 2022 में शुरू कर दिया गया था. इस वर्ष मार्च मेंभारत कंस्ट्रक्शन कंपनी ने बेलणी और जगतोली से सुरंग के लिए खुदाई शुरू की.
इस सुरंग को आर पार करने के लिए कंपनी को दिसंबर तक का समय दिया गया था. मगर कंपनी ने 150 मजदूर और मशीनों की मदद से इसे सिर्फ 7 महीने में ही पूरा कर दिया. सोमवार को कंपनी के आला अधिकारियों की मौजूदगी में शाम 6 बजे सुरंग को बेलणी से जगतोली तक 910 मीटर आरपार किया गया.
इसके बाद सभी मजदूरों ने फूलमालाओं और आतिशबाजी के साथ अपनी खुशी को जारी किया. ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत सुरंग के साथ ही अलकनंदा नदी पर 200 मीटर लंबा मोटर पुल भी प्रस्तावित है. एनएच के अधिकारियों के अनुसार साल 2025 के जून महीने तक इस परियोजना का काम पूरा कर दिया जाएगा.