उत्तराखंड राज्य के टिहरी जिले से एक दुखद और दर्दनाक खबर सामने आ रही है. प्रतापनगर क्षेत्र के भरपुरिया गांव में अपने घर के आंगन में खेल रहे 3 साल के एक मासूम बच्चे को गुलदार उठाकर ले गया. गुलदार को ले जाते देखते हुए जब परिजनों और ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया तो गुलदार नगर से 100 मीटर की दूरी पर बच्चे को छोड़कर भाग गया.
जिसके बाद परिजन जल्दी से बच्चे को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह दुखद घटना कल देर शाम की है. बच्चे का नाम अर्नव पुत्र सूरज सिंह पवार, निवासी भरपुरिया गांव है.
इस घटना की सूचना मिलते ही लंबगांव वन क्षेत्राधिकार मुकेश रतूड़ी एवं लंबगांव थानाध्यक्ष एम.एस रावत सहित प्रशासन की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंबगांव पहुंची.
इस घटना के बाद से पूरे ही गांव में डर का माहौल बना हुआ है. जिसके बाद पूरे गांव वालों ने वन विभाग से यह अपील की है कि गुलदार को पकड़ने के लिए गांव में पिंजरा और वन विभाग की गश्ती टीम तैनात करी जाए.