नैनीताल की इस कॉलोनी में बेखौफ घूम रहा गुलदार, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

0
Guldar is roaming fearlessly in this colony of Nainital, pictures captured in CCTV
Guldar is roaming fearlessly in this colony of Nainital, pictures captured in CCTV (Image Source: Social Media)

नैनीताल में घर-घर गुलदार के घूमने का सी.सी.टी.वी.फुटेज आया सामने। ये गुलदार जानवरों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं। नैनीताल के मल्लीताल स्थित धूप कोठी क्षेत्र के एक घर में गुलदार की चहलकदमी का वीडियो कैद हुआ है।

यहां गुलदार बेखौफ होकर पहले लिंटर में मंडराता है और फिर सीढ़ियों के रास्ते घरों से होते हुए आगे निकलता दिख रहा है। ये गुलदार मार्शल कॉटेज के एक रिहायशी क्षेत्र में मकान के आंगन में खेल रहे पालतू कुत्ते पर हमला कर उसे मार डालता है। लोगो ने गुलदार को पकड़ने की मांग की 

न घटनाओं के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग अब क्षेत्र में हल्ला गुल्ला कर गुलदार को भगा रहे हैं। वन विभाग अधिकारी शाम को अंधेरा होते ही पटाखे फोड़कर गुलदार को जंगल की तरफ खदेड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here