उत्तराखंड अपनी सुन्दरता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है वहीं खबर उत्तराखंड के गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब की है,सीखो का तीर्थ स्थल गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब में रविवार को बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है वहीं कोविड़ 19 और लॉक डाउन को देखते हुए सिख तीर्थस्थल को खोले जाने का निर्णय लिया जाना था वहीं हेमकुंड साहिब में काम से काम 10 फुट तक फर्फ गिरने का अनुमान है अगर ये जल्दी से हटाई नहीं गई तो इससे भक्तो। को गुरुद्वारे तक पहुंचने में दिक्कत पैदा कर सकती है
Uttarakhand: Gurudwara Hemkund Sahib in Chamoli district covered under a thick blanket of snow, the decision to open the gurudwara is yet to be taken in view of the COVID19-induced lockdown. pic.twitter.com/NE9ekyE6MA
— ANI (@ANI) May 24, 2020
वहीं आपको बता दे इस समय कुछ प्रबंधक कुछ लोगो के साथ लॉक डाउन के बीच लॉक डाउन का पालन करते हुए इस बीच गुरुद्वारे की देख भाल कर रहे है। हर बार गर्मियों के मौसम में हेमकुंड साहिब में दुनियां भर से हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आते है हेमकुंड सहित गुरुद्वारा एक झील के किनारे पर स्थित है माना जाता है कि 10 वे सिख गुरु,गोविंद सिंह जी ने यहां पर ध्यान लगाया था