उत्तराखंड: गाय से रेप करता पकड़ा गया हाफिज, लोगों ने कपार छील किया पुलिस के हवाले, हाथ में कलावा भी बँधा था

0
Hafiz raped a cow in Haldwani
Hafiz raped a cow in Haldwani (Image Source: Social Media)

इंसानियत को बेहद ही शर्मिंदा करने देने वाली घटना उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से सामने आ रही है. उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से एक मुस्लिम युवक पकड़ा गया है. जो कि गाय के साथ रेप करते हुए पकड़ा गया है. नाराज लोगों ने उस मुस्लिम युवक का सिर मुंडवा कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपित युवक का नाम हाफिज बताया जा रहा है. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर के स्वार का रहने वाला है. जब उससे पूछा गया तो शुरुआत ने वहां अपना नाम नफीस बता रहा था. उसने अपने हाथ में कलावा भी बांध रखा है.

यह मामला दिनांक 14 जून 2023 को बुधवार के दिन उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी के मुखानी का है. जहां के रहने वाले महेश चंद्र ने बुधवार को इस संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले के बारे में बताते हुए महेश ने कहा कि उन्होंने अपनी गायों को खेत में चढ़ने के लिए छोड़ रहा था. दोपहर के समय जब आपने गायों को लेने के लिए गए तो उन्होंने बाग के अंदर एक युवक को गायों के साथ रेप करते हुए देखा. रेप कर रहे आरोपी युवक ने गाय को रस्सी से बांध दिया था.

जब आरोपी युवक ने महेश को अपनी ओर आते हुए देखा तो वहां अपनी पेंट को बांधते हुए भागने लगा. जिस पर महेश ने भागते हुए हाफिज को पकड़ लिया. उसी बीच कई अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. हाफिज की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है. वर्तमान वक्त में वहां हल्द्वानी के बरेली रोड में रह रहा था. घटना से नाराज लोगों ने ना सिर्फ हाफिज की धुनाई करी बल्कि उसका सिर मुंडवा कर उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

घटना की सूचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को मिली तो वहां मौके पर पहुंच गई. आरोपी हाफिज को हिरासत में ले लिया गया है. उस पर IPC की धारा 377 के तहत कार्रवाई की गई है और जेल भेज दिया गया है. सभी हिंदू संगठनों के द्वारा इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here