उत्तराखंड: बेटी ने पदक जीतकर पिता को दिया जन्मदिन का तोहफा

0
Haldwani's Diksha gave a birthday gift to her father after winning the medal.
Haldwani's Diksha gave a birthday gift to her father after winning the medal. (Image Source: Social Media)

एक बार फिर उत्तराखंड की एक होनहार बेटी ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी की रहने वाली दीक्षा अग्रवाल ने एक बार फिर से हल्द्वानी के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया है.

दीक्षा अग्रवाल ने अपने पिता को उनके जन्मदिन का तोहफा एक योग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर दिया है. इससे पहले भी दीक्षा अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय मंच में अपने हुनर के दम पर अपना लोहा मनवा चुकी है.

दिनांक 29 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर तक हरिद्वार जिले के रुड़की में दो दिवसीय नेशनल WWF-FYSI PRO AM योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2023 का आयोजन किया गया था. जिसमें संवाददाता अतुल अग्रवाल की सुपुत्री दीक्षा अग्रवाल ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक जीत लिया है और अपने पिता को उनके जन्मदिन का तोहफा भी दे दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here