उत्तराखंड: मां आंगनबाड़ी में कार्यकर्ती पिता भजन गायक, बेटी कामिनी जोशी ने उत्तीर्ण की NET परीक्षा

0
Haldwani's Kamini Joshi passed NET exam
Haldwani's Kamini Joshi passed NET exam (Image Source: Social Media)

 उत्तराखंड की युवा आज अपने ज्ञान के बलबूते पर हर मुकाम को हासिल कर रहे हैं ।आज हम आपको एक ऐसी ही बेटी के बारे में बताना चाहते हैं, हम बात कर रहे है नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र के हिम्मतपुर मल्ला हरिपुरनायक की रहने वाली हैं कविता जोशी की जिन्होंने अपने दूसरे प्रयास में उत्तीर्ण की यूजीसी नेट की परीक्षा.

बता दें कि कामिनी की बारहवीं तक की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल से पीसीएम से पूर्ण की।इसके बाद स्नातक की पढ़ाई दौलत राम कालेज से तथा स्नातकोत्तर की पढ़ाई मिरांडा हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय से पूर्ण की। बताते चलें कि कामिनी के पिता जगदीश आनंद जोशी एक भजन गायक तथा माता पुष्पा जोशी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं।

अपने ज्ञान का सही उपयोग कर के न केवल उन्होंने ऊंचा मुकाम हासिल किया है बल्कि अपने परिवार और क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है । उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरुजनों को दिया है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here