उत्तराखंड की हर्षिका पंत ने श्री कृष्ण से रचाई शादी, 10 साल की उम्र से रख रही थी करवाचौथ का व्रत

0
Harshika Pant of Uttarakhand married Lord Krishna, was observing Karva Chauth fast since the age of 10
Harshika Pant of Uttarakhand married Lord Krishna, was observing Karva Chauth fast since the age of 10 (Image Source: ETV Bharat Uttarakhand)

कहते हैं अगर भक्त सच्चे मन से भगवान की भक्ति करता है तो वो उन्हीं में मग्न हो जाता है फिर उसे इस सांसारिक जीवन से कोई मोह नहीं रहता। जी हां ऐसी एक भगवान श्री कृष्ण की भक्त हल्द्वानी से भी है। और उस भक्त का नाम है हर्षिका पंत आपको बता दे हर्षिका पंत भगवान कृष्ण की इतनी बड़ी भक्त हैं की अब उन्होंने उनकी मूर्ति से शादी रचा ली है। और जीवन भर भगवान श्री कृष्ण के साथ रहने की ठान ली है।माता पिता ने हर्षिका की शादी बड़े धूम धाम और सारे हिंदी रीति रिवाजों से कराई। जिसमे सारे मेहमान लोग शामिल हुए और मेहमानों के लिए खानपान से लेकर सारी व्यवस्थाएं जुटाई गई थी।

हल्द्वानी के प्रेमपुर लोश्ज्ञानी इंद्रप्रस्त कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय हर्षिका पंत बच्चपन से दिव्यांग है और हर्षिका श्रीकृष्ण की दुल्हन बनने के लिए पिछले 15 सालों से करवा चौथ का व्रत कर रही थी। हर्षिका जब 8 साल की थी तब से वो भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन हो गई थी और जब 10 साल थी हुई तो तब से भगवान श्री कृष्ण को पाने के लिए करवाचौथ का व्रत रखने लगी। हर्षिका के माता पिता ने भी बेटी के इस फैसले से कोई आपत्ति नहीं थी। उन्होंने बेटी का साथ देते हुए शादी का मुहूर्त निकलवाया और बड़े धूम धाम से कुमाऊनी रीति रिवाज से 11 जुलाई की हर्षिका की श्री कृष्ण से शादी रचाई गई। इस शादी में करीब 300 लोग शामिल हुए थे। सभी ने हर्षिका को आशीर्वाद देकर शगुन का टीका लगाया।

बेटी की तरह ही हर्षिका के पिता की भी भगवान श्री कृष्ण में अपार श्रद्धा है। हर्षिका के पिता ने बताया की साल 2020 में उन्हें अटैक पड़ा था जिससे उनका शरीर पैरालाइज हो गया था। 10-15 दिन बेहोश रहने के बाद जब उनको होश आया तो बेटी ने उनसे कहा की उनके कान्हा ने उनको ठीक कर दिया है जिसके बाद से पिता की भी भगवान श्री कृष्ण के प्रति श्रद्धा और अधिक बढ़ गई। और वो भी कृष्ण की भक्ति करने लगे।

देखिए वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here