मसूरी में चाय में थूकते हुए पकड़े गए नौशाद और हसन, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

0
Hasan Ali and naushad were selling spit tea in dehradun mussoorie
Hasan Ali and naushad were selling spit tea in dehradun mussoorie (Image Source: Social Media)

मसूरी: कलियुग के समय में कभी आपको पेशाब वाला जूस पीने को मिलेगा तो कभी थूक डालकर बनी रोटियां खाने को मिलेंगी पर अगर कुछ है जो नही मिलेगा तो वह है इंसानियत। पहाड़ो की रानी कही जाने वाली मसूरी से आ रही खबर के मुताबिक सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडीओ फुटेज में देखा जा सकता है की किस प्रकार दो युवक चाय में थूक कर उसे लोगो को बेच रहे है। सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल का यह वीडीओ वायरल होते ही इंटरनेट पर लोगो का घुसा फूट पड़ा।  

अधिक जानकारी के लिए आपको बताते चले की देहरादून निवासी हिमांशु बिश्नोई जब मसूरी के गांधी चौक पर घूमने पहुंचे जहा पर अन्य पर्यटक भी मौजूद थे वही लाइब्रेरी चौक पर चाय की रेड़ी लगा खड़े दो युवक चाय बेच रहे थे। हिमांशु ने वादियों तथा चौक का वीडियो बनाना चाहा तो उन्होंने पाया की वीडियो में दिख रहा चाय की रेड़ी वाला युवक चाय में थूक रहा था।

जब उन्होंने दोनो युवकों को ये घिनौनी हरकत करने से रोका तो दोनो ने गली गलौच शुरू कर दी जिसके बाद हिमांशु ने थाना मसूरी में घटना की शिकायत करी जिसके तुरंत बाद कार्यवाही के रूप में मसूरी पुलिस द्वारा दोनो युवकों, नौशाद पुत्र शेर अली निवासी जमशेर कॉलोनी खतौली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व हसन अली पुत्र शेर अली निवासी गड्डी खाना किताबघर मसूरी देहरादून के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई। बता दे की दोनो आरोपियों की तलाश जारी है जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here