उत्तराखंड: हाईवे पर कार और बस की जबरदस्त टक्कर, मां-बेटा घायल

0
Heavy collision between car and bus on Badrinath Highway
Heavy collision between car and bus on Badrinath Highway (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य में लगातार सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है. रोज किसी न किसी सड़क हादसे की खबर सामने आ ही जाती है. एक बार फिर से उत्तराखंड राज्य से एक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. गुरुवार के दिन उत्तराखंड राज्य के चमोली में नंदप्रयाग डंपिंग जोन के पास एक रोडवेज बस और अल्टो की जोरदार टक्कर हो गई.

स सड़क हादसे में मां और बेटे दोनों ही बहुत ही ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग में भर्ती कर दिया गया है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि सुबह लगभग 8:30 जैसे ही दिल्ली – गोपेश्वर रोडवेज बस नंदप्रयाग डंपिंग जोन के पास पहुंची तो वह अचानक से दूसरी तरफ से आ रही कार से टकरा गई.

इस जोरदार टक्कर की वजह से कर में सवार मां-बेटे यशोदा देवी और अतुल सती गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया यहां जा रहा है कि तेज गति से आ रही थी. यह टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

दोनों घायलों को वाहन चालकों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया. उनके उपचार के बारे में बताते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव शर्मा ने कहा कि दोनों घायलों का इलाज उप जिला चिकित्सालय में चल रहा है और अब दोनों की स्थिति सामान्य है, बस उनके हाथ और पांव पर चोट आई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here