पिथोरागढ़ के हेमराज बिष्ट बने सेना में अफसर, IMA देहरादून से हुए पासआउट, दीजिए बधाई

0
Hemraj Bisht of Pithoragarh became an officer in the army, passed out from IMA Dehradun
Hemraj Bisht of Pithoragarh became an officer in the army, passed out from IMA Dehradun (Image Source: Social Media)

यह बात तो हर कोई जानता है कि उत्तराखंड राज्य का युवा वर्ग भारतीय सेना में जाने के लिए कितना ज्यादा उत्साहित रहता है और भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत भी करता है. इसी से मिलती-जुलती एक खबर सामने आ रही है. दिनांक 10 जून को आईएमए देहरादून में पासिंग आउट परेड आयोजित की गई.

उत्तराखंड राज्य ने एक बार फिर से भारतीय सेना को 25 वीर सपूत देते हुए अफसर देने के मामले में एक बार फिर लगातार पांच राज्यों में जगह बनाई है. आज हम आपको उन्हीं वीर सपूतों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनमें से एक वीर सपूत उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ का निवासी हेमराज बिष्ट है. हेमराज बिष्ट ने पासिंग आउट परेड में हिस्सा ले करना सिर्फ अपने ऑफिसर बनने का सपना पूरा किया है बल्कि पिथौरागढ़ जिले के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड राज्य का मान भी बढ़ाया है.

बता दें कि हेमराज बिष्ट उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले के खुकड़े गांव के निवासी हैं. हेमराज बिष्ट अब भारतीय सेना में अफसर बन गए हैं. इस खुशी के अवसर पर हेमराज के माता-पिता ने खुद देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड में अपने बेटे को बेज अलंकृत करके सेना को समर्पित कर दिया.

हेमराज ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पिथौरागढ़ शहर से ही पूरी की जिसके बाद शहर के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान पहली मंजिल के शिक्षकों के मार्गदर्शन में एसएसबी इंटरव्यू की तैयारी की और जिसके बाद उन्होंने या अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल कर ली. अपने बेटे की इस उपलब्धि की वजह से हेमराज के पिता प्रकाश सिंह बिष्ट और उनकी माता कमला बिष्ट की खुशी का ठिकाना ही नहीं है. हेमराज ने अपनी इस उपलब्धि का पूरा से अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here