उत्तराखंड राज्य से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां आर्मी के लांस नायक का हनी ट्रैप में शिकार होने का मामला सामने आया है. वह थल सेना का जवान उत्तराखंड का रहने वाला है. जोकि हनी ट्रैप में फस गया है और अपनी सारी जमा पूंजी और अपने दो प्लॉट भी आरोपियों के नाम कर दिए हैं.
प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि थल सेना के एक जवान ने 2019 में shaadi.com सोशल वेबसाइट में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था.जिसमें उसकी प्रोफाइल देहरादून की रहने वाली भारती रावत से मैच हो गई. इसके बाद उन्होंने उससे मुलाकात की और भारती रावत और भूपेंद्र रावत के बीच व्हाट्सएप नंबर भी एक्सचेंज हुए.
जिसके बाद उनके बीच वीडियो कॉल्स भी होने लगी. जिसमें इंटीमेट सीन के दौरान सेना का जवान भारती रावत के जाल में फंस गया और भारती रावत ने उसके स्क्रीनशॉट लिए और उसे ब्लैकमेल करते हुए 20 लाख रुपया तक ऐंठ लिए और उस पर शादी का दबाव बनाने लगी. इसके बाद साल 2020 में उन दोनों की शादी भी हो गई. मगर शादी के बाद भी युवती उसे धमकाती रही और बाद में अपने मायके लौट गई.
जिसके बाद फिर से वहां जवान को धमकाते हुए अपने परिजनों के साथ मिलकर उससे 50 लाख रुपए तक की मांग कर रही है. इसके बाद अब वहां सेना का जवान छुट्टी लेकर पुलिस अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगा रहा है. सेना के जवान ने यह भी आरोप लगाया है कि उस युवती ने उसकी सैलरी से 35 लाख रुपए तक का लोन भी ले लिया है और देहरादून में प्लॉट खरीदे हैं.
उसने युवक को सेना में शिकायत कर देने की धमकी देते हुए उसे उन कागजों में भी साइन करा लिए हैं जिसमें यह लिखा है कि युवक को अगर कुछ हो जाता है तो उसकी सारी संपत्ति की मालकिन युवती होगी. अब पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जांच के आदेश दिए हैं और दौराला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.