Uttrakhand News: खाई में गिरने से 21 साल के माउंटेन बाइकर की मौत…

0
In almora 21 year old mountain biker dies

आजकल सड़क दुर्घटनाएं मानो एक आम बात हो चुकी है। लगभग आज हर एक आदमी कोई न कोई वाहन ले रहा है बस अपनी आवश्कताओं को देखते हुए। ऐसी हाल है कुछ उत्तराखंड का दोस्तों वाहन लेना कोई बुरी बात नहीं लेकिन उत्तराखण्ड के पहाड़ों पर गाड़ियां दौड़ाने का अनुभव हर किसी को नहीं होता। एक अन्य बात और सामने आती है सामने जब कोई दुर्गघटना होती है उत्तराखंड की सड़कों की हालत। उत्तराखंड को बने लगभग 20 साल हो चुके और उत्तराखण्ड के लोगों को पता भी नहीं होगा कि सड़कों की मरम्मत होती भी है या नहीं क्योंकि ऐसा उत्तराखंड की सड़कों में कोई व्यवस्था नहीं होती।लेकिन हर बार दोष सड़कों या वाहनों को भी नहीं दिया जा सकता क्या पता गलती खुद की हो खैर जो भी हो ऐसी ही सड़क दुर्घटना की खबर उत्तराखंड से आती ही रहती हैं। हाल ही में भी ऐसी ही एक खबर सामने आई है।

देवभूमि के अल्मोड़ा जिले ऐसी ही खबर सामने आई है जहां एक परिवार के लिये दुख की बात है जिन्होंने अपना 21 साल का पुत्र खो दिया। यह सारी वारदात बुधवार की सुबह को हुई। बता दें कि यह 21 साल का युवा माउंटेन बाइकिंग करने के लिये गया हुआ था। लेकिन शायद यह उसकी आखिरी माउंटेन बाइकिंग थी क्योंकि अल्मोड़ा फलसीमा में उदय शंकर नाट्य अकादमी के पास पहाड़ी से ढलान में नीचे उतरते वक्त उसकी बाइक का बैलेंस बिगड़ गया जिसके बाद वह बाइक से नियंत्रण खोता हुआ खाई में गिर गया। और तत्काल युवा की मौत हो गयी। यह भी पढ़े: दुधवा टाइगर रिज़र्व में 82 साल बाद एक बार फिर से देखने को मिला रेड कोरल कूकरी सांप

माउंटेन बाइकिंग का शौकीन यह युवक अभ्यास करने सैर पर जाया किया करता था लेकिन बीते बुधबार को कुछ ऐसी घटना घटी जिसके बाद पूरा परिवार दुःखी है। सूत्रों के हवाले से ऊंची पहाड़ी में वह युवा अनियंत्रित हुआ जिसके बाद वह पहाड़ी से नीचे जमींन पर आ गिरा और जख्मी होकर मृत्यु को प्राप्त हो गया। युवा का नाम सौरभ किमथ्वाल बताया जा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here