उत्तराखंड के मायापुरी हरिद्वार में एक बड़ा हादसा हुआ जहां एक युवक मांझा का शिकार हो गया ।युवक अपने कार्यस्थल से घर वापस आ रहा था इतने में ही अचानक कही से मांझा में उसकी गर्दन लिपट गई। बताया जा रहा है कि युवक सुमित जिसकी उम्र (20) इब्राहिमपुर में एक स्टोन क्रशर पर जेसीबी ऑपरेटर है।
इस मामले की जांच के बाद अंजान पतंगबाज के खिलाफ कारवाई की गई।इतना ही नहीं चीनी मांझे की लपेट में आने से लगातार लोग जख्मी हो रहे हैं।बता दे कि चीनी मांझे की लपेट में श्यामपुर का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसमें उसके गले पर गंभीर चोटे आई और 42 टांके लगे। उसे फौरन पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चीनी मांझे से हर दिन किसी न किसी तरह के दर्दनाक हादसे देखने को मिल रहे है कही मांझे से चालक के हाथ में गहरा कट लग गया। तो कहीं कार के बोनट को हानि पहुंची।अभी तक की जानकारी के अनुसार बीत रविवार को देहरादून निवासी नीरज चौधरी हरिद्वार जा रहे थे , तभी ऋषिकुल के पास चीनी मांझे ने उनकी कार के बोनट को क्षतिग्रस्त कर दिया।
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल का कहना है कि चीनी मांझे के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं। यदि कोई भी दुकानदार चीनी मांझा बेचता हुआ पकड़ाए , तो तुरंत छापामारी कर जब्त कर लिया जाएगा और दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज होगा।