उत्तराखंड: पर्यटकों ने पुलिस से करी अभद्रता दी गालियां और वर्दी उतरवाने की धमकी, 6 करोड़ की कार हुई सीज, देखिए वीडियो..

0
In Nainital, women tourism committed indecency with the inspector.

आपको बता दें उत्तराखंड सरकार द्वारा कोरोना नियमों में ढील देने के बाद से ही भारी मात्रा में बाहरी राज्यों से पर्यटन उत्तराखंड घूमने आ रहे है। जिसमें कि अब तक बाहरी राज्यों से आए लोग उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में अभद्रता करते हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति को खराब कर रहे हैं। ऐस ही एक घटना नैनीताल में हुई है। हिमाचल नंबर प्लेट की कार से कुछ पर्यटन नैनीताल घूमने आए थे इसी बीच माल रोड में पुलिस चेकिंग की जा रही थी।

पुलिस द्वारा एक लैंबोर्गिनी कार को रोका गया और उस पर चढ़े काले शीशे को हटाने को कहा। इसी बीच कार में सवार एक महिला भड़क गई। और वह पैसों का रौब दिखाकर कार की कीमत 6 करोड रुपए बताने लगी। उसके बाद कार में सवार महिला ने पुलिस वालों से मारपीट की कोशिश की और साथ में उन्हें धमकी देने लगी कि वह उनकी वर्दी उतरवा देगी। जब वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे समझाने की कोशिश करें तो वह स्थानीय लोगों से भी उलझ पड़ी। उसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी कार को सीज कर दिया। ALSO READ THIS:यहां नहर में गिरी एक जीप, एक ही परिवार के 3 लोगों की हुई मौत, दो अन्य लापता…

इस विषय में पुलिस वालों का कहना है कि माल रोड पर पुलिस द्वारा चेकिंग चल रही थी इस दौरान महिला दरोगा ने लैम्बोर्गिनी वाहन संख्या HP11-C 4018 को रोका और कार पर लगी काली पट्टी को हटाने को कहा इस पर कार में मौजूद महिला पर्यटन दरोगा से उलझने लगी और साथ ही सारे पुलिसकर्मियों को धमकी देने लगी।  पुलिस ने आर्य नगर कानपुर निवासी शिवम मिश्रा, बसन्त विहार निवासी संदीप व विवेक के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506, 353, 186 के तहत मुकदमा मुकदमा दर्ज किया और साथ ही छह करोड़ की कार को भी सीज़ कर दिया। ALSO READ THIS:लड़की होने का फायदा उठाकर गरीब CAB ड्राइवर की बीच सड़क पर करती रही पिटाई, लोगों के रोकने से भी नही रुकी, देखिए वीडियो..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here