उत्तराखंड- बेटी की शादी कर घर लौट रहे एक परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत….

0
In-udham-singh-nagar4-family-members -died-in-car-accident

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां, शादी समारोह से किच्छा क्षेत्र में से घर लौट रहे एक परिवार की कार अनियत्रित हुई और पलट गई, जिसमे चार लोगों की मौत हो गई है। और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । और वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वहीं घायलों को भी इलाज के लिए रुद्रपुर भेज दिया है।

उधम सिंह में किच्छा के बसंत गार्डन में रहने वाले जगदीश गोयल की पुत्री का विवाह सोमवार की रात को गदरपुर में संपन्न हुआ था। । वहां से लौटने के बाद उनकी कार किच्छा पास इंटराक कंपनी के सामने अनियत्रित होकर बिजली के पोल से टकराकर खंती में पलट गई ।

इस भयानक हादसे में कार सवार कुसुमलता और मंजू की मौके पर ही मौत हो गई। और वहीं इलाज के दौरान सितारगंज निवासी चन्द्रावती की मौत हो गई।

रॉकी, निर्मला देवी और अनीता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको आनन – फानन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद सभी के परिजनों के आंसू थम नहीं रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here