उत्तराखंड में सोमवार को सबसे ज्यादा 120 मरीज कोरोना से ठीक हुए जबकि 52 नए मरीज भी सामने आए। राज्य में सोमवार को 782 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट मिली जिनमें से 52 लोग सोमवार को संक्रिमित पाए गए जबकि बाकी के 730 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके साथ साथ उत्तराखंड के चंपावत जिले में मंगलवार को यानी आज कोरोना से पहली मौत हुई है जिसे हल्द्वानी का रहने वाला बताया जा रहा है। मरीज को 24 मई को वायरस का शिकार होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सोमवार को सबसे ज्यादा 120 मरीज राज्य में ठीक हुए जिनमें सबसे ज्यादा 86 मरीज नैनीताल के ठीक हुए। बाकी के 34 मरीज ऊधमसिंहनगर, चंपावत, बागेश्वर, उत्तरकाशी, पौड़ी और देहरादून से ठीक हुए हैं। राज्य में अब तक कोरोना से कुल 959 मरीज संक्रिमित है जबकि 5 लोगों की मौत भी हुई है जिनमे से एक मौत तो आज ही हुई है। पूरे राज्य में सबसे ज्यादा संक्रिमित मरीज देहरादून और नैनीताल से सामने आए हैं। अकेले इन दोनों जिलों में ही राज्य के आधे से ज्यादा कोरोना संक्रिमित है। देहरादून में 243 जबकि नैनीताल में 263 कोरोना मरीज है, हालांकि नैनीताल में 109 मरीज ठीक भी हुए हैं तो वहीं देहरादून में भी 41 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।