खबर उत्तराखंड से है। जहां एक युवक का टिक टोक के प्रति पागलपन देखने को मिला है। ऐसा कहना बेकार नहीं होगा की टिक टोक पर फेमस होने के लिए अब लोग कुछ भी कर रहे है। अच्छे बुरे की समझ नहीं ऐसा कहना बेकार नहीं होगा की इससे हमारे देश के युवा गलत राह पर जा रहे है। ये खबर उत्तराखंड से है। जहां एक युवक ने टिक टोक पर पॉपुलर होने के लिए जंगल में आग लगा दी। और आज इतनी बढ़ गई की पूरे जंगल में फेल गई ।आपको बता दे ये वीडियो टिक टोक पर डाला गया था।और जैसे ही इस युवक की ये वीडियो वायरल हुई तो पूरी खबर प्रशासन तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि पुलिस कि टीम युवक की तलाश कर रही है।वहीं पुलिस ने कहा है कि इस युवक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी करी जाएगी। क्युकी इस युवक ने टिक टॉप कर फेमस होने के चक्कर में पूरा जंगल जला दिया है। और अब पुलिस इस युवक की तलाश कर रही है|
@tsrawatbjp @DIPR_UK@uttarakhandcops @GovtofUK@News18_UK @ssppauri@almorapolice @BNGoswami10
महोदय, TikTok I’D @mohitbishtsalt नाम के व्यक्ति ने TIKTOK बनाने के लिये जगलं में आग लगा दी, कृपया जाचं कर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।#BanTiktok #BanTikTokInIndia pic.twitter.com/iNPTKv35dF— Mahipal Rawat (@MahipalRawat18) May 31, 2020
वहीं आपको बता दे आग लगाने वाले युवक का नाम मोहित बिष्ट बताया जा रहा है। मोहित बिष्ट अल्मोड़ा के सल्ट इलाके का रहने वाला है। इस युवक ने टिक टोक पर फेमस होने के लिए जंगल को आग लगा दी थी और उसकी विडोए बना कर टिक टोक पर डाल दी थी वीडियो वायरल होने के बाद लोगो ने इस वीडियो का जम कर विरोध किया वहीं उत्तरखत के रहने वाले महिपाल रावत ने इस वीडियो की सिकायत पुलिस में करी जिसके बाद पुलिस ने कहा है कि युवकों को जल्दी से जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा ।
इसे भी पढ़ें:धोनी की पत्नी शाक्षी ने कहा धोनी अगर क्रिकेट नहीं खेलेंगे तो हम उत्तराखंड चले जाएंगे