उत्तराखंड: भाई की जगह युवक दे रहा था वन दरोगा भर्ती परीक्षा, हुआ गिरफ्तार

0
In Uttarakhand, a young man was appearing for forest inspector recruitment exam instead of his brother, arrested
In Uttarakhand, a young man was appearing for forest inspector recruitment exam instead of his brother, arrested (Image Credit: ETV Bharat)

उत्तराखंड राज्य में लगातार पेपर लीक और नकल होने की वजह से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकल विरोधी कानून बनाया है. इस नकल विरोधी कानून बनने के बाद पहला मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती परीक्षा में  एक युवक को उसके भाई राहुल सैनी की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है. यह युवक परीक्षा देने के लिए परीक्षा केन्द्र इंटर कॉलेज सीतापुर ज्वालापुर में परीक्षा देने पहुंचा था. मगर जब एडमिट कार्ड और भरे गए फॉर्म की जांच की गई तो वहां युवक पकड़ा गया.

जिसके बाद उस युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्तराखंड राज्य में नकल विरोधी कानून बनने के बाद पहला मुकदमा ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज किया गया है. यहां मुकदमा अंकित सैनी नाम के खिलाफ दर्ज किया गया है. इस मामले पर पुलिस का यह कहना है कि एडमिट कार्ड और भरे गए फॉर्म में संदिग्ध पाए जाने पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है.कुछ दिनों पहले यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित उत्तराखंड वन दरोगा भर्ती परीक्षा का आयोजन परीक्षा केंद्र इंटर कॉलेज सीतापुर ज्वालापुर में आयोजित की जा रही थी.

जहां एक परीक्षार्थी के पास अंकित सैनी पुत्र राजेश सैनी निवासी ग्राम-फरकपुर डाडा पट्टी पोस्ट हसनपुर मदनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार अनुक्रमांक-13 14 83 1156 का एडमिट कार्ड था. जब इस युवक के एडमिट कार्ड का मिलान परीक्षा उपस्थिति पंजिका व केंद्र सूची से किया गया. तो उपरोक्त अनुक्रमांक में परीक्षार्थी का नाम राहुल सैनी अंकित पाया गया. परीक्षा समाप्ति के बाद आयोग प्रतिनिधि पंकज सुंद्रियाल व केंद्र व्यवस्थापक दिनेश सिंह चौहान ने जब जांच की तो पता चला इसे युवक द्वारा गैर कानूनी तरीके से परीक्षा का प्रश्न पत्र प्राप्त कर भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र हल किया है. जिसके बाद प्रधानाचार्य दिनेश सिया चौहान के दिए गए बयान के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

एसएसपी विजय सिंह का कहना है कि वन दरोगा की परीक्षा हरिद्वार में अलग-अलग परीक्षा केंद्र में आयोजित की गई थी. जिसमें से एक परीक्षा केंद्र सीतापुर ज्वालापुर का भी था. जहां पर एक संदिग्ध परीक्षार्थी केंद्र व्यवस्थापक को मिला. इसके बाद जब उस युवक की जांच की गई तो पता चला कि अंकित सैनी नाम का यह युवक अपने भाई की जगह पर परीक्षा देने पहुंचा हुआ है. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उससे पूछताछ की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here