उत्तराखंड में हाथियों को लेकर रेलवे और वन विभाग सख्त,खुलेआम घूम रहे है रेल पटरियों के किनारे जंगली हाथियों के झुंड

0

उत्तराखंड वन विभाग ने हरिद्वार के निकट मोतीचूर-रायवाला खंड के साथ रेलवे पटरियों के पास हाथियों की आवाजाही की निगरानी के लिए विशेष गश्ती दल को तैनात किया है क्योंकि हाल ही में उस क्षेत्र में जंगली जानवर देखे गए थे वहीं आपको बता दे पिछले दो महीने से उत्तराखण्ड के मोतीचूर रायवाला के पास रेल की पटरियों में जंगली हाथियों की आवाजाही कुछ ज्यादा ही बड़ गई है इसका एक कारण लॉकडाउन भी बताया जा रहा है क्युकी लॉकडाउन के कारण रेलवे से लेकर सबकुछ बंद है वहीं अब हाथिया को सुरक्षा को लेकर प्रशासन भी सख्त हो गया है क्युकी अक्सर इस इलाके से माल गाडियां गुजरती है जिससे इस इलाके में हाथियों की जान को ट्रेन से टकराने के खतरा हो गया है|

उत्तराखंड वन विभाग और वह के स्थानीय लोगों और रेलवे के ट्रेन लोको पायलटो के मुताबिक हाथियों के झुंड को अक्सर देहरादून हरिद्वार रेल ट्रैक पर देखा गया है जो की वहां के घने जंगलों से गुजरता है|

वहीं अब इन घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए उत्तराखंड वन विभाग और पार्क के अधिकारियों को हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए जिससे वो ट्रेन से ना टकरा सके इसके लिए उपाय खोजने का निर्णय भी लिया है वहीं वार्डन कोमल सिंह ने कहा है कि हम हाथियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ट्रैक पर हाथियों की लगातार निगरानी करी जा रही है उसके लिए हमने अलग से गस्थी दल को भी रखा है वहीं हमने रेल विभाग को भी हाथियों की आवाजाही के बारे में बता दिया है और इस इलाके से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की सूची देने को कहा है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here