देहरादून (दुखद खबर): दर्दनाक हादसे में सेना के कैप्टन की मौत, कंटेनर से टकराई थी कार

0
Indian Army captain dies in road accident in Dehradun
Indian Army captain dies in road accident in Dehradun (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है.देर रात को उत्तराखंड राज्य के देहरादून के हाथीबड़कला मैं स्थित सेंट्रियो मॉल के सामने एक कार कंटेनर ट्रक से टकरा गई. यहां टककर इतनी ज्यादा जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सवार दो व्यक्तियों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया.अस्पताल में पहुंचने के बाद इलाज के दौरान एक युवक की मृत्यु हो गई और दूसरे युवक का अभी इलाज चल रहा .

इसके बाद पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है.इसके बाद पुलिस के द्वारा मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है और घटना से जुड़ी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस की जांच में यह पता चला है कि जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई है उसका नाम सृजन पांडे है और वहां 27 साल के हैं जो की लखनऊ के गोमती नगर के रहने वाले हैं. सजन पांडे थल सेवा में कैप्टन के पद पर 201 इंजीनियर रेजीमेंट क्लेमेंटाउन में तैनात थे. मंगलवार के दिन सर्जन पांडे अपने दोस्त सिद्धार्थ मैनन के साथ गढी कैंट से अपने रेजीमेंट क्लाइमेट टाउन वापस आ रहे थे.

इस दौरान हाथीबड़कला के पास सेंट्रियो मॉल के सामने एक कंटेनर वाला ट्रक गुजर रहा था. तभी उसे कंटेनर ट्रक के पीछे से आती कैप्टन सृजन पांडे की कार बहुत ही ज्यादा तेज स्पीड में थी जिस वजह से वह कर को संभाल नहीं पाए और कार कंटेनर ट्रक से जा टकराई. इसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई.इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कैप्टन सर्जन पांडे और उनके साथ ही को कार से बाहर निकाल और एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया. मगर डॉक्टर ने चिकित्सा के दौरान कैप्टन सूजन पांडे को मृत घोषित कर दिया.

इस घटना के बारे में बताते हुए नगरकोट वाली प्रभारी राकेश गोसाई ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है और उनके साथ ही सिद्धार्थ मेनन का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. कंटेनर ट्रक चालक एक्सीडेंट के बाद से मौके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है और घटना से जुड़ी आगे की कार्रवाई कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here