ग्राहक बनकर गयी जांच टीम, चिकित्सक समेत दो और लोगो को 35 हजार रुपयों के साथ पकड़ा…

0
Investigation team went as a client and arrested 3 people including a doctor in Uttarakhand

हरियाणा भिवानी पीएनडी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आवास विकास के एक अस्पताल में छापेमारी की। इस दौरान दो दलालों और एक चिकित्सक को हिरासत में लिया गया। आपको बता दें, यह चिकित्सक मोटी रकम लेकर अल्ट्रासाउंड के जरिये लिंग की जांच करता था। लिंग परीक्षण को लेकर अस्पताल से काफी शिकायतें आ रही थी। इसी के तहत नोडल अधिकारी डॉक्टर अनिता ने एक टीम का गठन किया जिससे यह पता लगाया जा सके कि आखिर इतनी शिकायतें क्यों आ रही है।

डॉक्टर अंकिता ने एक महिला को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए राजी किया। जिसके बाद महिला का संपर्क ब्रोकर यशपाल के साथ हुआ। यशपाल ने महिला को कहा कि रुड़की में वह लिंग की जांच करवा देगा। इसके बाद यशपाल ने मंगलौर के एक और ब्रोकर संजय से संपर्क किया। दोनों के बीच एक सौदा तय हुआ जिसके तहत वे महिला को रुड़की में आवास विकास के डॉक्टर अरोड़ा के पास ले गये। जहां डॉक्टर ने लिंग परीक्षण के लिये 35 हजार रुपयों की मांग की। कसके बाद लिंग परीक्षण का सौदा तय हो गया।

यह भी पढ़े: उत्तराखंड: डिग्री कॉलेज की दो छात्राएं टीचर की कार की चपेट में आईं…भर्ती…

फिर जब महिला का अल्ट्रासाउंड शुरू हुआ तो डॉक्टर अनिता की टीम ने क्लिनिक पर छापा मार दिया। पुलिस ने सबकी घेराबंदी की और चिकित्सक डॉक्टर अरोड़ा सहित दोनों दलालों को पकड़कर हिरासत में ले लिया। 35 हजार रुपयों में से 10000 डॉक्टर अरोड़ा, 14000 संजय से और 11000 रुपये यशपाल से बरामद हुए। आपको बता दें, इस मामले में डॉक्टर अरोड़ा पहले भी एक बार हिरासत में जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here