ड्रीम 11 पर उत्तराखंड के कई युवा अपनी किस्मत आजमा चुके है। और करोड़ो रुपए ड्रीम 11 से जीत चुके है आय दिन कही न कही से किसी के करोड़पति बनने की खबर सुनने को आ ही जाती हैं। अब खबर उत्तराखंड के नैनीताल जिले के सुयालबाड़ी से आ रही है। सुयालबाड़ी के रहने वाले जयंत नेगी ने ड्रीम 11 से 7 लाख 50 हजार रुपए जीत लिए है। जैसे ही उनके जीतने की खबर परिवार वालों को मिली उनके परिवार में हर्सोल्लास का माहौल है।
आपको बता दे नैनीताल जिले के सुयालबाड़ी के रहने वाले जयंत नेगी ने 1 अगस्त को LNS-W और WEF-W के बीच खेले जा रहे मैच में अपनी ड्रीम टीम बनाई थी जयंत ने 49 रुपए लगाकर इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था।जयंत नेगी की टीम को इस कॉन्टेस्ट में 753.5 प्वाइंट मिले थे जिससे वो 7 लाख 50 हजार रुपए जीत गए।
जयंत नेगी पिछले 3 सालों से ड्रीम 11 पर अपनी किस्मत आजमा रहे थे। लेकिन इस बार उनकी किस्मत चमक गई और वो 7 लाख 40 हजार रूपये जीत गए हैं। जयंत अभी पढ़ाई के साथ साथ नौकरी की तैयारी भी कर रहे है।