उत्तराखंड: घास काटने गई थी जीवंती देवी, पैर फिसलने से पहाड़ी से खाई में गिरी, मौत

0
Jeevanti Devi, who had gone to collect fodder for animals in Nainital, fell into a ditch.
Jeevanti Devi, who had gone to collect fodder for animals in Nainital, fell into a ditch. (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य में आजकल आधे से ज्यादा औरतों की मृत्यु जंगल में घास काटते वक्त पहाड़ से नीचे गिरने से हो रही है. ऐसी यह खबर उत्तराखंड राज्य के नैनीताल के कालाढूंगी के थपला गांव से सामने आ रही है. जहां पास के ही जंगल में घास काटने गई एक महिला की पहाड़ी से गिरने से मृत्यु हो गई है.

इस बात की सूचना पुलिस को जैसे ही मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि उत्तराखंड राज्य के नैनीताल के थापला मंगली गांव की रहने वाली जीवंती देवी रोज की तरह बृहस्पतिवार को भी अपने पालतू पशुओं के लिए जंगल में घास लेने के लिए गई थी.

घास काटते वक्त ही उनका पर अचानक से फिसल जिस वजह से वह पहाड़ी से गहरी खाई में जा गिरी और उनके सर में गंभीर चोट आने की वजह से वह बेहोश भी हो गई थी.उनके साथ गई अन्य महिलाओं ने इस घटना की सूचना उनके परिवारजन और अन्य ग्रामीणों को दी.

जिस पर ग्रामीणों और परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर उन्हें तुरंत बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना की वजह से उनके पूरे परिवार व क्षेत्र में दुख का माहौल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here