उत्तराखंड राज्य के होनहार युवा उत्तराखंड का नाम बड़ा ही रहे हैं मगर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर उत्तराखंड राज्य के युवतियां भी हर क्षेत्र में सफलता पाकर उत्तराखंड को गौरवान्वित करने का मौका नहीं छोड़ रही हैं. आज हम आपको एक ऐसी बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा लेने के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गईं.
उस होनहार बेटी का नाम ज्योति बिष्ट है. जोकि उत्तराखंड राज्य के चंपावत के आयरनघाट की रहने वाली है. ज्योति एक अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी भी है. वह अब तक दक्षिण एशियाई चैंपियनशिप और दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी हैं.
इसके अलावा राज्य स्तर पर भी उन्होंने कई सारे पदक जीते हैं. ज्योति के पिता राम सिंह बिस्कुट आश्रम बैंक में कार्यरत हैं और उनकी मां माधवी देवी एक कुशल गृहिणी हैं. अपनी प्रारंभिक शिक्षा मल्लिकार्जुन स्कूल और सेंट्रल स्कूल आयरनघाट से उपलब्धि हासिल करने वाली ज्योति ने अम्बामा बोर्ड से पैपांट की परीक्षा ली.
इसके बाद उन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है. जिसके बाद उन्होंने सीडीएस की परीक्षा देकर उसे उत्तरण कर लिया है. ज्योति इस असामान्य उपलब्धि से उनके पूरे परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है और उनके घर में बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है.