उत्तराखंड: MBPS कॉलेज की पहली छात्रा अध्यक्ष बनी रश्मि लमगड़िया के बारे में जानिए

0
Know who is Rashmi lamgariya, who became the first student president of MBPG College
Know who is Rashmi lamgariya, who became the first student president of MBPG College (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड के सबसे बड़े कॉलेज में से एक एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में पहली बार कोई छात्रा अध्यक्ष पद के लिए चुनी गई। एमबीपीजी कॉलेज में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई छात्रा छात्रसंघ अध्यक्ष के चुनाव में अध्यक्ष पद जीत गईं।

 छात्रा का नाम रश्मि लमगड़िया है।रश्मि ने न सिर्फ चुनाव जीता बल्कि इतिहास में भी अपना नाम कॉलेज की प्रथम महिला अध्यक्ष के रूप में दर्ज कर लिया है।बताते चलें कि रश्मि ने यह चुनाव बिना किसी पार्टी के सपोर्ट से जीता।

रश्मि निर्दलीय उम्मीदवार होने के बावजूद भी अपने प्रतिद्वंदी से 1294 वोट से आगे। निकल गई और शानदार जीत दर्ज की।रश्मी मूल रूप से नैनीताल जिले के रहने वाली है जबकि वर्तमान में अल्मोड़ा के धारानौला में रहती है।

रश्मि एक राजनीतिक परिवार से भी ताल्लुक रखती है रश्मि के पिताजी आरएसएस संगठन से जुड़े हुए हैं।बता दे कि रश्मि ने एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक में दाखिला लिया था वर्तमान में वह एमबीपीजी कॉलेज से एम .ए कर रही है।

रश्मि ने जब कॉलेज में दाखिला लिया तभी से उसने एबीवीपी के साथ मिलकर कॉलेज के कई मुद्दों पर काम किया साथ ही अपने व्यवहार के चलते कॉलेज में अपनी अलग पहचान बनाई लेकिन छात्र संघ चुनाव के समय एबीवीपी ने रश्मि को अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए टिकट देने से मना कर दिया जिसके बाद रश्मि ने निर्दलीय उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़ा और अपने प्रतिद्वंदी एबीवीपी के प्रत्याशी कौशल को भी पीछे छोड़ दिया।

रश्मि लमगड़िया ने 2647 वोट प्राप्त किए । जबकि कौशल ने 1353 मत हासिल किए।रश्मि ने 1294 वोट से कौशल को करारी हार दी।वही एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को सिर्फ 470 वोट मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here