उत्तराखंड की बेटियां अब किसी भी छेत्र में पीछे नहीं है फिर चाहे वो भारतीय सेना हो या फिर एयरफोर्स लगातार उत्तराखंड की बेटियों का भारतीय सेनाओं में शामिल होने का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर उत्तराखंड की बेटी ने अपने माता पिता के साथ पूरे उत्तराखंड का नाम रोहन किया है।
जी हां हम बात कर रहे है पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली कोटद्वार के बालासोड़ निवासी 22 वर्षीय मानसी घनसाला की जो मात्र 22 वर्ष की उम्र में एयरफोर्स में फाइटर पायलट के पद के लिए चयनित हो गई है।
आपको बता दे मानसी के पिता का नाम श्रेष्ठमणि घनसाला है और माता का नाम करुणा देवी घनसाल है। बेटी के एरिफोस में चयन होने पर उनके माता पिता काफी गौरवांवित महसूस कर रहे है। आपको बता दे तीन बहनों में मानसी बचपन से ही पढ़ाई और खलकुद में काफी अवल रहीं है।मानसी ने अपने स्कूल के इंटरस्कूल गेम्स और बाकी प्रतियोगिताओं में भी काफी मेडल और पुरस्कार प्राप्त किए है। मानसी ने हाईस्कूल बोर्ड में मैट्रिक में पुरे 100% लेकर टॉप किया था वही 12वीं में मैट्रिक में रही।
मानसी का बचपन से सपना था की वो एयरफोस में फाइटर पायलट बनकर देश के लिए कुछ करें लेकिन लड़कियों के लिए NDA का ऑप्शन नहीं था लेकिन मानसी को केसे भी करके अपने सपने को पूरा करना था इसलिए मानसी ने अपने सपने को पूरा करने के लिए AFCAT क्लियर किया उसके बाद एयरफोर्स एकेडमी से डेढ़ साल की ट्रेनिंग पूरी करी और उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की फाइटर पायलट बनी