दुखद: ड्यूटी के दौरान कुमाऊं रेजिमेंट के जवान का निधन, परिवार में मचा कोहराम…

0
Kumaun regiment jawan sad death in the course of duty

आपको बता दें कि उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक दुखद ख़बर सामने आ रही है। जहाँ लालकुआं क्षेत्र के मोटाहल्दू के रहने वाले 17 कुमाऊ रेजीमेंट के एक जवान की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद उनके परिजनों में मातम का माहौल छा गया। मिली जानकारी के मुताबिक़ जवान लेह लद्दाख में तैनात था और वैकल्पिक तौर पर उसकी दिल्ली में तैनाती थी।

हल्द्वानी के मोटाहल्दू जगन्नाथ पुरम के निवासी 28 वर्षीय सैनिक भाष्कर सरमा सत्रा कुमाऊ रेजीमेंट में तैनात थे। वह वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दिल्ली में तैनात थे। मिली जानकारी के मुताबिक़ पता चला है कि शनिवार की रात ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद उनके साथ के सैनिकों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया।

अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि क़रीब ढाई साल पहले ही सैनिक की शादी हुई थी और उनकी एक साल की छोटी बच्ची भी है। अभी नौ दिन पहले ही सैनिक घर से छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौटा था।

READ ALSO: उत्तराखण्ड: 16 साल बाद मिला सेना के जवान का शव, सैन्य समान के साथ दी गई अंतिम विदाई…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here