उत्तरकाशी के ललित व्यास ने KBC में जीते 12 लाख 50 हजार रूपये, बधाई दे

0
Lalit Joshi of Uttarkashi won Rs 12 lakh 50 thousand in KBC.
Lalit Joshi of Uttarkashi won Rs 12 lakh 50 thousand in KBC. (Image Source: Sony TV Show KBC)

उत्तराखंड के युवा अब किसी भी छेत्र में पीछे नहीं है फिर चाहे वो खेल का मैदान हो या फिर प्रतियोगी परीक्षाएं हर छेत्र में उत्तराखंड के युवाओं ने अपना परचम लहरा रखा है।वही अब उत्तराखंड के होनहार युवाओं का जलवा अब रियलिटी शो में भी देखने को मिल रहा है जी हां हम बात कर रहे है उत्तराखंड के ललित नारायण व्यास की जिन्होंने महशूर टीवी रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बनकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। ललित व्यास ने इस शो में 125000 रूपये की राशि जीती है।

कौन बनेगा करोड़पति में 12,5000 रुपए की राशि जीतने वाले ललित व्यास मूलरूप से उत्तरकाशी के धनारी बागियाल गांव के रहने वाले है। आपको बता दे ललित व्यास ने बीएड किया हुआ है और वर्तमान में वो देहरादून से ग्रुप सी की तैयारी कर रहे है।

आपको बता दे ललित को अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करना का मौका मिला और पहले ही प्रयास में केबीसी के लिए चुन लिए गए । जहां उन्होंने 12,5000 रुपए की धनराशि की जीतकर अपने नाम किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here