दोस्तों कहते हैं जब तक किसी की मृत्यु का सही समय नहीं होता, तब तक वह इंसान मौत के मुह में जाकर भी बच निकलता है। तब उस समय उसकी रक्षा ईश्वर किसी न किसी रूप में आकर कर ही देता है। खैर ये हमारी ईश्वर के प्रति आस्थाएँ हैं।अब आपको इसी तरह की अजीब घटना से रूबरू करवाते हैं जिसको पढ़ने के बाद आपका भी पालतू जानवरों के प्रति प्यार पहले से भी और ज्यादा बढ़ जाएगा।
दोस्तों दरहशल एक बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले एक पति पत्नी के जोड़े का तेंदुए से सामना हो गया। जिसके बाद उन दोनों में कुछ देखने को था तो सिर्फ मौत का डर देखते ही देखते तेंदुए ने महिला को कमज़ोर शिकार समझकर नीचे गिराकर घायल कर दिया लेकिन इससे पहले तेंदुआ महिला को अपना शिकार बना लेता, उस महिला के साथ आया कुत्ता उसकी रक्षा करने के लिये तेंदुए के सामने डटकर खड़ा हो गया औऱ भिड़ गया।
जिसके कारण तेंदुआ महिला पर हमला करने से पीछे हट गया। देखते ही देखते यहां शोर मच गया दोनों पति पत्नी चिल्लाए, साथ में कुत्ते के भौंकने की वजह से यहां लोगों का जमावड़ा लग गया। जिसके कारण तेंदुए ने यहां से निकलना ही ठीक समझा। और जंगल की ओर भाग गया तब जाकर इस महिला की जान भी बच गयी, यह अच्छा नसीब ही कह लो कि धरेलू कुत्ता इनके साथ था वरना बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। आगे पढिये पूरी घटना।यह भी पड़े:झाड़ियों में मिला रोता हुए नवजात शिशु, एक बार फिर शर्मसार हुई मां की ममता…
दोस्तों तेंदुओं ने आजकल उत्तराखंड के कई जिलों में किस कदर दहसत मचाई है इस बात का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि न कोई सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा सकता है और न ही तेंदुए के डर से लोग रात को घर के आंगन में खुले में बैठ सकते हैं। इसी बीच जब नैनीताल के रामनगर की मंजू अपने पति और पालतू कुत्ते के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली तो एक तेंदुए ने अचानक इनपर हमला बोल दिया ऐसी स्तिथि में इनका पालतू कुत्ता अपनी मालकिन की रक्षा के लिये आगे आया और तेंदुए से भिड़ गया जिस कारण मंजू की जान बच गयी कुत्ते ने तेंदुए को उलझाए रखा और पति के जोर जोर से चिल्लाने से वहां लोग पहुंच गये। घायल मंजू को अब अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।और अब इनके कुत्ते की बहादुरी की जमकर तारीफ हो रही है।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par