उत्तराखंड न्यूज़: पहाड़ में तेंदूए का आतंक महिलाओं के झुंड से एक 60 साल की महिला को उठा ले गया गुलदार…

0
Leopard killed 60 years old woman in Haldwani uttrakhand

नैनीताल के हल्द्वानी शहर में बीते दिनों गुलदार ने दहसत मचा रखी है अलग अलग क्षेत्रों में गुलदार द्वारा लोगों पर हमला किया जा रहा है बता दें कि इससे पहले हमने आपको कई मौतों की घटना से रूबरू करवाया है जिनके पीछे का कारण सिर्फ गुलदार है लेकिन सवाल ये उठता है कि इन सब घटनाओं के बाद भी प्रशासन चुप क्यों बैठा है आखिर क्यों बेवज़ह लोगों की जाने जाने पर तुली हुई हैं। क्यों लोग अपने ही परिवेश में सुरक्षित नही हैं।

क्या हुआ हल्द्वानी में: दरहशल नैनीताल के हल्द्वानी में एक बुजुर्ग महिला पशुचारे के लिए घास लेने जा रही थी जिसपर गुलदार ने हमला किया और उसे अपना निवाला बना लिया। 17 दिनों के अंदर इस नरभक्षी गुलदार ने 2 लोगों को शिकार बना लिया अगर ऐसा ही चला तोह यह आंकड़ा बढ़ जाता।इससे पहले गुलदार ने मंदिर जा रही महिला को शिकार बनाया था।

लेकिन अब राहत ही बात यह है कि फारेस्ट विभाग ने गुलदार को मारने के आदेश जारी कर दिए हैं। वन विभाग की टीम ने कहा कि आदमखोर को चारों खाने चित करने के लिए शूटर मंगवाए हैं। और शूटर आने पर तुरंत गुलदार को ध्वस्त कर दिया जाएगा। लेकिन जो भी हो जल्दी होना चाहिए। भगवान न करे कि कोई और ऐसी घटना अब सामने आए।

एक अन्य घटना: अब आप एक घटना औऱ पढ़ लीजिये हल्द्वानी के काठगोदाम की जहां कुछ महिलाएं अपने पशुचारण के लिए जंगल में गयी थी। वे सब घास काट ही रही थी तभी समूह की एक महिला को तेंदुए ने हमला कर जंगल में रगड़ता हुआ ले गया सूत्रों के हवाले से यह महिला पुष्पा देवी बताई जा रही है।

यह भी पड़े: बेस्ट मजेदार स्टोरी

महिलाओं ने डरकर गाँव वालों को सूचित किया गाँव वालों ने वन विभाग को सूचित किया जब खोजबीन शुरू हुई तो पुष्पा की आधी खाई हुई लाश जंगल से मिली।दैनिक सर्किल यही आशा करता है कि इस आदमखोर गुलदार को जल्दी से जल्दी खत्म किया जाय।

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here