नैनीताल के हल्द्वानी शहर में बीते दिनों गुलदार ने दहसत मचा रखी है अलग अलग क्षेत्रों में गुलदार द्वारा लोगों पर हमला किया जा रहा है बता दें कि इससे पहले हमने आपको कई मौतों की घटना से रूबरू करवाया है जिनके पीछे का कारण सिर्फ गुलदार है लेकिन सवाल ये उठता है कि इन सब घटनाओं के बाद भी प्रशासन चुप क्यों बैठा है आखिर क्यों बेवज़ह लोगों की जाने जाने पर तुली हुई हैं। क्यों लोग अपने ही परिवेश में सुरक्षित नही हैं।
क्या हुआ हल्द्वानी में: दरहशल नैनीताल के हल्द्वानी में एक बुजुर्ग महिला पशुचारे के लिए घास लेने जा रही थी जिसपर गुलदार ने हमला किया और उसे अपना निवाला बना लिया। 17 दिनों के अंदर इस नरभक्षी गुलदार ने 2 लोगों को शिकार बना लिया अगर ऐसा ही चला तोह यह आंकड़ा बढ़ जाता।इससे पहले गुलदार ने मंदिर जा रही महिला को शिकार बनाया था।
लेकिन अब राहत ही बात यह है कि फारेस्ट विभाग ने गुलदार को मारने के आदेश जारी कर दिए हैं। वन विभाग की टीम ने कहा कि आदमखोर को चारों खाने चित करने के लिए शूटर मंगवाए हैं। और शूटर आने पर तुरंत गुलदार को ध्वस्त कर दिया जाएगा। लेकिन जो भी हो जल्दी होना चाहिए। भगवान न करे कि कोई और ऐसी घटना अब सामने आए।
एक अन्य घटना: अब आप एक घटना औऱ पढ़ लीजिये हल्द्वानी के काठगोदाम की जहां कुछ महिलाएं अपने पशुचारण के लिए जंगल में गयी थी। वे सब घास काट ही रही थी तभी समूह की एक महिला को तेंदुए ने हमला कर जंगल में रगड़ता हुआ ले गया सूत्रों के हवाले से यह महिला पुष्पा देवी बताई जा रही है।
यह भी पड़े: बेस्ट मजेदार स्टोरी
महिलाओं ने डरकर गाँव वालों को सूचित किया गाँव वालों ने वन विभाग को सूचित किया जब खोजबीन शुरू हुई तो पुष्पा की आधी खाई हुई लाश जंगल से मिली।दैनिक सर्किल यही आशा करता है कि इस आदमखोर गुलदार को जल्दी से जल्दी खत्म किया जाय।
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par