उत्तरकाशी न्यूज: उत्तराखंड राज्य में मौसम का कहर लगातार बरपने पर लगा हुआ है. लगातार तेज हवाओं और बारिश की वजह से उत्तराखंड राज्य के कई क्षेत्रों से हादसे की खबर सामने आ रही है. ऐसी एक दुखद खबर उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी से सामने आ रही है. जहां एक न्यूज़ रिपोर्टर से मिली जानकारी के मुताबिक बिजली गिरने की वजह से पशुपालकों की 26 बकरियों की मृत्यु हो गई है.
इस अचानक से हुई घटना की वजह से पूरे परिवार में दुख का माहौल है. पीड़ित परिवार ने यहां बताया कि पशुपालन ही उनकी आजीविका का आधार था. बकरियों को पाल कर ही उनके घर की रोजी-रोटी चला करती थी. मगर अचानक से हुए इस हादसे की वजह से सब कुछ खत्म हो गया है. यह घटना भटवाड़ी क्षेत्र की बताई जा रही है.
जहां यह बिजली बकरियों पर उस वक्त गिरी जब वहां जंगल में घास चरने के लिए गई थी. जिसके बाद इस घटना की सूचना आपदा प्रबंधक अधिकारियों को दी गई. घटना की जानकारी मिलते ही पशुपालन विभाग की टीम और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया.
इस बिजली गिरने की घटना की वजह से महेंद्र सिंह की 19, हुकुम सिंह की 2 और नारायण सिंह की 5 बकरियों की मौत हुई है. इस घटना के बाद से ही पूरा पीड़ित परिवार गहरे सदमे में डूब गया है. जिसके बाद उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से मौसम बिगड़ने की वजह से पूरे प्रदेश भर में जगह-जगह पेड़ गिरने की वजह से 3 लोगों की मृत्यु होने की खबर सामने आ रही है. जबकि 6 लोगों को घायल बताया जा रहा है. मौसम के इस बिगड़ते रुख की वजह से चार धाम के यात्रियों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है.