उत्तरकाशी: सुरंग के अंदर से आई महादेव की आवाज, ‘मुझे बचा लो’

0
Mahadev's voice came from inside the tunnel in Uttarkashi
Mahadev's voice came from inside the tunnel in Uttarkashi (Image Source: AajTak)

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे में झारखंड का रहने वाला 22 साल का युवक जिसका नाम महादेव बताया जा रहा है। सुरंग के अंदर से आवाज आई महादेव की की मुझे बचा लो। उत्तराखंड के सुरंग हादसे को महज़ पांच दिन से ज्यादा का वक्त बीत गया है।

तकरीबन 40 से ज्यादा मजदूर सुरंग के अंदर फंसे हैं।अगर टनल से युवक की आवाज नहीं आती तो पता ही नहीं चलता कि महादेव अंदर फंसे हैं।

महादेव के परिवार को पता भी नहीं चलता कि वह सुरंग में फंसा हुआ है अगर उसकी आवाज नहीं आतीं। बताया जा रहा है की सुरंग में महादेव के साथ उसके मामा भी काम किया करते है। वही वॉकी टॉकी से महादेव और उसके मामा की बातचीत जारी है। दोनों ही उड़िया भाषा में बातचीत कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here