बीते रविवार को पौड़ी जिले के पौड़ी देहलचौरी मोटर मार्ग पर कोठार बैंड के पास हुए बस हादसे ने सबको झकझोर दिया इस दर्दनाक बस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। और जो लोग इस बस हादसे में घायल हुए उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है
आपको बता दे बीते रविवार को पौड़ी जिले के पौड़ी देहलचौरी मोटर मार्ग पर कोठार बैंड के पास शाम 4 बजे 28 सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 80 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। ओर घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा हैं।
आपको बता दे इस बस हृदय में मुख्य वजह अभी तक सामने नहीं आई हैं लेकिन बताया जा रहा हैं कि ये बस 2012 मॉडल की है जो कि काफी पुरानी है बस का सारे दस्तावेज भी सही हैं और हादशे के मुख्य कारण का पता लगाया जा रहा है।क्योंकि बस की स्पीड भी सामान्य थी और न ही ओवरलोड थी।
ऐसे में अब हर कोई पौड़ी में हुए बस हादसे के कारणों को जानना चाह रहा है। आपको बता दे 80 मीटर नीचे बस लुढ़कने के बाद चीड़ के पेड़ पर अटक गई, अन्यथा हादसे का मंजर और भी अधिक भयावह हो सकता था।