हल्द्वानी – मोबाइल खो जाने पर युवक ने की आत्महत्या…जानिए आखिर क्या है ये मामला…

0
Man -sucide-while-lossing-their-phone -in-haldwani

हल्द्वानी – हल्द्वानी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, एक मोबाइल के खो जाने पर युवक ने सुसाइड कर लिया। आजकल ऐसी खबरें बहुत सुन ने को मिल रही है।

पिछले दिनों भी इस आत्महत्या का मामला सामने आया था। बहुत से मामले आजकल ऐसी ही सामने आ रही है। बच्चे जल्दी से अपने आप को मौत के मुंह में धकेल रहे हैं।

और अब एक और मामला हल्द्वानी के गौलापार से सामने आया है, जहां एक 30 वर्षीय युवक का स्मार्टफोन खो गया तो उसने जहर खाकर आत्महत्या कर दी। बताया जा रहा है की, मृतक का नाम सोमवीर पुत्र फूल सिंह बताया जा रहा है। उसका परिवार अपना घर गौलापार में ही बटाई का काम करके चलाता है।

परिजनों से इस बात का पता चला की, 2 दिन पहले सोमवीर का स्मार्टफोन कहीं खो गया, जिसके बाद से वो सदमे में था। और मोबाइल खोने से वह बहुत दुखी था, जिस से के उसने जहर खा लिया। जब उसके परिजनों को इसके बारे में जानकारी मिली तो परिजनों ने उसे आनन-फानन में सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करके उसके परिजनों को सौंप दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here