उत्तराखंड: सेना में भर्ती होने के लिए दौड़ लगा रहा था 18 वर्षीय मनोज रावत, दौड़ते हुए सड़क पर गिरने से मौत

0
Amit Rawat of Haldwani died while running
Amit Rawat of Haldwani died while running (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड राज्य के हल्दुचौर से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. यहां का रहने वाला एक स्थानीय युवक सेना में भर्ती होने के लिए दौड़ का अभ्यास कर रहा था. दौड़ का अभ्यास करते वक्त वह अचानक से गिर पड़ा. जिसे स्वोन्स बैचलर अस्पताल ले जाया गया.

जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. उसकी मृत्यु के बाद से पूरे क्षेत्र में दुख का माहौल है.मृतक युवक का नाम मनोज रावत पुत्र बहादुर सिंह रावत है. जो कि उत्तराखंड राज्य के हल्दुचौड़ के एकल फार्म का रहने वाला है. वह अभी सिर्फ 19 साल का था.

शुक्रवार की सुबह वह घर के पास ही सड़क पर दौड़ का अभ्यास कर रहा था, अभ्यास के दौरान ही वह अचानक से सड़क पर गिर गया और उसकी नाक से खून निकलने लगा.इस बात की सूचना मिलते ही परिजन युवक को सियाला तिवारी अस्पताल ले गए.

जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता निजी नौकरी करते हैं और मृतक का एक भाई और दो बहने भी हैं. शनिवार के दिन मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया. युवक की मृत्यु से पूर्व क्षेत्र व परिवार में दुख का माहौल है.