हमारे देश की बेटियां जरूरत पड़ने पर अपने परिवार की सारी जिम्मेदारियां अपने सिर पर ले लेती हैं. ऐसी ही बहुत सारी कहानियां आपने पहले भी सुनी होगी. उसी में से एक और कहानी आज हम आपको सुनाने जा रहे हैं. आज हम आपको उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर की पहली swiggy डिलीवरी गर्ल मनीषा के बारे में बताने जा रहे हैं.
मनीषा अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए 17 घंटे फूड डिलीवरी का काम करती है. मनीषा रुद्रपुर में रहकर swiggy डिलीवरी गर्ल का काम कर रही है. मनीषा रुद्रपुर की इकलौती swiggy डिलीवरी गर्ल है. (Uttarakhand First swiggy delivery girl Manisha)
जब पारिवारिक जिम्मेदारी उनके ऊपर आई तो उन्होंने उसे हार ना मानते हुए उन चुनौतियों का सामना किया. मनीषा के दो बच्चे भी हैं जो कि अपनी नानी के साथ रहकर पढ़ाई कर रहे हैं और मनीषा रुद्रपुर में किराए में रहकर फूड डिलीवरी का काम कर रही है.
मनीषा सुबह 7:00 बजे से रात 12:00 बजे तक फूड डिलीवरी का काम करती है. अपने बच्चों को एक बेहतर भविष्य देने के लिए वह 17 घंटे काम करती हैं. मनीषा हम सभी लोगों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है.(Meet Uttarakhand First swiggy delivery girl Manisha)