उत्तराखंड के इन जिलों में मौसम विभाग ने किया yellow अलर्ट जारी, भारी बर्फबारी और ओलाबारी की संभावनाएं….

0
Meteorological department issues yellow alert in these district of Uttarakhand

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में मौसम लगातार बदल रहा है। कई इलाकों में बारिश होनी भी शुरू हो गयी है। इसके साथ साथ कई स्थानों पर बर्फबारी भी देखने को मिल रही है। लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में येलो अलर्ट (yellow alert) जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार और मंगलवार को राज्य के कुछ जिलों के कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होने के आसार है। जबकि राज्य के कई मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चल सकती है।

6 जिलों में मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। जिनमें से मुताबिक चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, टिहरी और देहरादून जिले के कई इलाकों में हल्की हल्की बारिश और बिजली गरजने की संभावना है। विभाग के अनुसार जो भी क्षेत्र 30 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई पर है उन इलाकों में बर्फबारी होने कक संभावनाएं काफी है। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, उत्तरकाशी और अल्मोड़ा जिलों में ओले गिर सकते हैं। इसके साथ साथ कई क्षेत्रों में 30-40 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। इसलिए इन सभी जिलों पर विभाग ने येल्लो (yellow) अलर्ट जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here