उत्तराखंड: नैनीताल के मोहित की चमकी किस्मत, Dream-11 से जीते इतने लाख

0
Mohit of Nainital won Rs 7 lakh by forming a team on Dream 11
Mohit of Nainital won Rs 7 lakh by forming a team on Dream 11 (Image Source: Social Media)

ड्रीम 11 ने उत्तराखंड में काफी युवाओं को करोड़पति बना दिया है आए दिन कहीं न कही से किसी युवा के जीतने की खबर आ ही जाती है जी हां ड्रीम 11 पर उत्तराखंड के कई युवा अपनी टीम बनाकर अपनी किस्मत को चमका चुके है और करोड़ पति बन गए हैं।

ऐसी एक खबर उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल के नाैकुचियाताल से आ रही है। यहां के रहने वाले मोहित ब्रजवासी ने भी ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाई और 7 लाख रुपए की धनराशि जीत ली। जिसके बाद से पूरे छेत्र में मोहित की खूब चर्चा हो रही है।

वैसे तो मोहित एक छोटी सी दुकान चलाते हैं। जिससे उनके परिवार का गुजर बसर होता है। मोहित ने श्रीलंका और बांग्लादेश के वन डे मैच में अपनी टीम बनाई और 7 लाख रुपए की धनराशि जीत ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here