उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है. यहां झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बेहडेकी सैदाबाद गांव में एक साथ मां बेटे दोनों की मृत्यु हो गई है. बुजुर्ग महिला को जैसी ही उसके बेटे की मृत्यु का पता चला तो वह बहुत ही ज्यादा गहरी सदमें में चली गई और थोड़ी ही देर बाद उसे बुजुर्ग महिला की भी मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला का बेटा बहुत ज्यादा दिनों से बुखार से पीड़ित चल रहा था.
प्राप्त हो रही जानकारी से पता चलता है कि उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले के झबरेड़ा के सैदाबाद गांव में कुछ लोग बुखार से पीड़ित हैं. इसी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति संदीप कुमार को भी बुखार था. मगर संदीप की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उन्हें देहरादून के अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. मगर संदीप की जान ना बताई जा सकी और इलाज के दौरान मंगलवार के दिन संदीप की मृत्यु हो गई. उनकी मां करेशनी देवी को संदीप की मृत्यु की खबर नहीं दी गई थी.
जब संदीप कैमरे शरीर को अंतिम संस्कार के लिए घर लाया गया, तो संदीप की मां को भी उसकी मृत्यु की खबर लग गई. बेटे की मृत्यु की खबर सुनकर मां गहरी सब में नहीं चली गई. ग्रामीणों का कहना है कि बेटे की मौत की खबर सुनकर कुछ ही देर में बुजुर्ग मां ने भी दम तोड़ दिया.
एक ही परिवार में मां और बेटे दोनों की मृत्यु की खबर से पूरे गांव में मातम छा गया.इस बारे में गांव वाले बताते हुए कहा कि इससे पहले भी संदिग्ध बुखार की वजह से गांव में दो मृत्यु हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी गांव पहुंचकर बुखार से पीड़ित लोगों के ब्लड सैंपल लिए थे. इस वक्त भी गांव में 6 लोग डेंगू से पीड़ित है जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.